रिश्तों का पतन! युवक को मौसेरी बहन से हुई मोहब्बत...दोनों ने भागकर रचाई शादी और फिर...
Saturday, Jun 24, 2023-05:02 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक युवक को अपनी मौसेरी बहन से प्यार हो गया। इश्क परवान चढ़ा तो दोनों ने भाग कर शादी कर ली। इस बात की भनक जैसे ही दोनों के परिजनों को मिली वह आग बबूला हो गए। वहीं, लड़की पक्ष द्वारा मिली जान से मार देने की धमकी के बाद शुक्रवार देर रात प्रेमी जोड़ा पुलिस के पास पहुंचा और सुरक्षा की गुहार लगाई।
जानकारी के मुताबिक, मामला पटना के कदमकुआं थाना का है। प्रेमी कदमकुआं थाना क्षेत्र का निवासी है और प्रेमिका हाजीपुर सोनपुर की रहने वाली बताई जा रही है। युवक-युवती दोनों मौसेरे भाई-बहन है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती ने परिवार वालों से चुपके शादी कर ली थी। इस बात की भनक जैसे ही दोनों के परिजनों को मिली वह आग बबूला हो गए। इसके बाद लड़की पक्ष द्वारा मिली जान से मार देने की धमकी के बाद शुक्रवार देर रात प्रेमी जोड़ा कदमकुआं थाना पहुंचा। दोनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाईं। वहीं, इस दौरान प्रेमी-प्रेमिका के परिजन भी वहां पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस दरम्यान थाना परिसर में घंटो तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
इधर, पुलिस ने दोनों पक्षों से आए परिजनों को बालिग़ प्रेमी जोड़े के साथ समझा बुझा कर रवाना किया। पुलिस की मानें तो प्रेमी जोड़ा बालिग़ हैं और अपनी मर्जी से दोनों ने शादी की है।