बिहार में नहीं थम रहा पुलों के गिरने का सिलसिला, अब किशनगंज में मारिया नदी पर बना पुल ढहा

6/28/2024 11:27:57 AM

बिहार: अररिया, सीवान और मोतिहारी के बाद अब  किशनगंज जिले में भी एक पुल ध्वस्त हो गया है। दरअसल, जिले के बहादुरगंज प्रखंड के बांसबाड़ी श्रवण चौक पर मारिया नदी पर बना एक पुल भारी बारिश के बीच ढह गया। पुल को जोड़ने वाला एप्रोच पथ भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, पुल के टूट जाने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है।

PunjabKesari

नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल टूटा
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मारिया नदी पर वर्ष 2011 में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 25 लाख रुपए की लागत से बना 70 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पुल का निर्माण कराया गया था। बुधवार को नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल का पहुंच पथ कटाव के कारण टूट गया।

PunjabKesari

10 दिन के अंदर गिरा चौथा ब्रिज
वहीं, इस मामले पर किशनगंज डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि बांसबाड़ी में सीओ, एसएचओ और बीडीओ ने घटनास्थल का दौरा किया था। मैंने उन्हें एप्रोच रोड का काम पूरा करने का निर्देश दिया है। पिछले कुछ दिनों में बारिश कम हुई है। हम पुल के जीर्णोद्धार का काम जल्द से जल्द पूरा करेंगे। बता दें कि बिहार में बीते 10 दिनों में चौथा पुल भरभराकर ढह गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static