शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पद खाली, बैद्यनाथ यादव को किया गया प्राधिकृत तो सज्जन आर को मिला प्रबंध निदेशक का पद

7/2/2024 6:41:58 PM

पटना: शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा को उनके पैतृक विभाग (रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली) योगदान हेतु विरमित किये जाने के फलस्वरूप वर्तमान में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा का पद रिक्त है। इसलिए अब विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को अपने कार्यों के अतिरिक्त शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक का प्राधिकृत किया गया है।

विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को अपने कार्यों के अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के पदीय दायित्व (वित्तीय अधिकार सहित) का निर्वहन करने हेतु अगले आदेश तक प्राधिकृत किया जाता है। सामान्य प्रशासन विभाग से इस पद पर नियमित पदस्थापन होने पर यह व्यवस्था स्वतः समाप्त हो जायेगी। वहीं, अपर सचिव-सह-निदेशक सज्जन आर० (मा०प्र० से०) को अपने कार्यों के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पाठ्य-पुत्त्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड, पटना के पद का दायित्व (वित्तीय अधिकार सहित) निर्वहन करने हेतु अगले आदेश तक प्राधिकृत किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static