"मेरी मर्जी से चलेगा यह कार्यालय...",बदमाशों ने सरकारी ऑफिस में घुसकर कर्मचारी से मांगी रंगदारी, तानी पिस्टल
Sunday, Aug 20, 2023-11:51 AM (IST)

जहानाबाद(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला जहानाबाद जिले से सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने सरकारी कर्मचारी को कार्यालय में घुसकर रिवाल्वर दिखाकर खुलेआम रंगदारी मांगी और फिर कर्मचारी के साथ मारपीट भी की। यह घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ ग्राम पंचायत भवन के सर्वे कार्यालय की है। इस पूरे मामले पर पीड़ित कर्मचारी बालमुकुंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर स्थानीय थाना शकूराबाद में आवेदन दिया गया है।
बदमाशों ने कर्मचारी के सिर पर तानी पिस्टल
जानकारी के मुताबिक, शकूराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ पंचायत भवन में सरकारी कर्मचारी बालमुकुंद कुमार को पिस्टल के बल पर धमकी दी गई। कर्मचारी बालमुकुंद शर्मा अमीन का कार्य करते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक शख्स अपने कुछ लोगों के साथ कर्मचारी ऑफिस पहुंचा। धमकी दी और नहीं मानने पर बालमुकुंद शर्मा को बेल्ट और लाठी से पीटा। फिर बालमुकुंद के सिर पर पिस्टल तान दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि अपराधियों द्वारा बालमुकुंद शर्मा को चारों तरफ से घेर लिया जाता है और रिवाल्वर दिखाया जाता है। फिर कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की जाती है। अपराधियों ने खुलेआम रिवाल्वर कर्मचारी पर दिखाते हुए उसे भयभीत कर दिया और कर्मचारी बिल्कुल डर गया।
"परमिशन लेकर काम करना होगा..."
वीडियो वायरल होने के बाद जहानाबाद एसपी ने इस वीडियो फुटेज में जो अपराधी दिखाई दे रहा है, उसे यथाशीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और इस वीडियो फुटेज में जो-जो अपराधी दिखाई दे रहा है, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। वहीं, घायल कर्मचारी का इलाज शकूराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घायल कर्मी ने बताया कि खैरूचक निवासी वधू यादव द्वारा पिस्टल लहराया गया और हमसे रंगदारी की मांग की गई। अपराधी ने कहा कि मेरी मर्जी से यह कार्यालय चलेगा और मैं कहूंगा वह करना पड़ेगा। अगर दोबारा आया तो तू नहीं बचेगा। बता दें कि वीडियो फुटेज में जो दिखाई दे रहा है, उससे साफ होता है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ हैं। रिवाल्वर लहरा कर सरकारी कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों को भयभीत किया जा रहा है।