भागलपुर के कब्रिस्तान में दफन मुर्दों के सिर गायब, इलाके में दहशत और भय का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
Thursday, Jan 23, 2025-12:19 PM (IST)
भागलपुर: बिहार के भागलपुर से बेहद चौंकाने वाला खौफनाक मामला सामने आया है। दरअसल, कब्र में दफन मुर्दों के सिर गायब पाए जा रहे है। वहीं कब्रिस्तान में कब्रों में दफन मुर्दों के सिर गायब मिलने से इलाके में दहशत और भय का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफरनगर का है। घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि नरमुंड तस्कर मुर्दों के सिर को काटकर उनकी तस्करी करने के लिए ले जा रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीण इसे तांत्रिकों का करतूत भी बता रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले 5 सालों से ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि पांच बार हो चुका है। वहीं सोमवार को भी एक महिला का शव का सिर भी कब्र से गायब पाया गया।
वहीं इस घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई है। इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच एसडीपीओ को सौंपी है। वहीं पुलिस ने जल्दी ही इस मामले का खुलासा करने की बात कही।