मोकामा में STF व अपराधियों में Encounter, हुई ताबड़तोड़ गोलाबारी; इलाके में दहशत
Wednesday, Apr 30, 2025-03:41 PM (IST)

Mokama Encounter: बिहार के पटना जिले से सटे इलाके मोकामा में आज यानी बुधवार एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं इस एनकाउंटर ने पूरे इलाके में भय तथा तनाव का माहौल कायम कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ मोकामा के मेकरा दियारा में हुई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ लगभग 1 घंटे तक जारी रही। अनुमान जताया जा रहा है कि इस दौरान करीब 50-60 राउंड गोलियां चलाई गई हैं। अपराधियों के पास से राइफल, देसी कट्टा एवं कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों से मोकामा थाने में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।