दुल्हन लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा था दूल्हा, प्रशासन ने नहीं दी लैंडिंग की परमिशन तो मंडप के ऊपर ही लगा दिए गांव के सात फेरे

Friday, Dec 01, 2023-11:53 AM (IST)

जहानाबाद(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के जहानाबाद जिले में एक अनोखी शादी (unique wedding) देखने को मिली। दरअसल, एक दूल्हा अपनी शादी में हेलिकॉप्टर से सात फेरे लेने पहुंचा हुआ था। लेकिन जिला प्रशासन ने दूल्हे के हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी, जिस वजह से उसे गांव के ऊपर से सात फेरे लेने पड़े। वहीं, अब इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है।

दूल्हे ने ऊपर से ही लगा लिए 7 फेरे
जानकारी के मुताबिरक,  मामला जहानाबाद जिले के घोषी थाना इलाके के मोहद्दीपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि मोहद्दीपुर गांव के रहने वाले रामानंद दास ने अपनी डॉक्टर बेटी मेघा रानी की शादी 27 नवंबर को जमशेदपुर के रहने वाले डॉ विवेक कुमार से बोधगया के होटल में की थी। शादी समारोह के बाद दूल्हा-दुल्हन समेत पूरा परिवार मोहद्दीपुर गांव चले आए। वहीं, दूसरे दिन हेलिकॉप्टर से बेटी की विदाई की जानी थी। रामानंद दास और उनकी पत्नी राजकुमारी की दिली ख्वाहिश थी कि वह अपनी बेटी की शादी करने के बाद उसे हेलिकॉप्टर से विदा करें। उन्होंने इसके लिए 8 लाख रुपए में हेलिकॉप्टर भी बुक किया था। लेकिन जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी। यह सुनते ही दुल्हन के परिवार के होश उड़ गए।

वहीं, इसके बाद हेलीकॉप्टर को गया एयरपोर्ट से ले जाकर मोहद्दीपुर गांव के ऊपर सात बार घुमाया गया और फिर एयरपोर्ट से जमशेदपुर के लिए वर और वधु की विदाई हुई। वहीं, अब इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static