Bridal Mehndi Designs: दूल्हे की नज़रें ठहर जाएंगी, जब दुल्हन लगाएगी ये शानदार मेहंदी
Wednesday, May 07, 2025-09:58 AM (IST)

Bridal Mehndi Designs:शादी का सीजन पूरे जोर पर है और बिहार की दुल्हनों में भी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइनों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। पारंपरिक और मॉडर्न डिजाइन के फ्यूजन ने इस बार के वेडिंग सीजन को और भी खास बना दिया है। खासकर दुल्हन के फुल हैंड मेहंदी डिजाइनों में कई नए ट्रेंड्स सामने आए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
अब दुल्हनें सिर्फ सिंपल मेहंदी से संतुष्ट नहीं होतीं, उन्हें चाहिए डिटेलिंग, पर्सनल टच और वो डिजाइन जो दूल्हे को भी हैरान कर दे। चाहे बात हो फ्लोरल पैटर्न्स की, राजस्थानी स्टाइल की या फिर ब्राइड-ग्रूम पोर्ट्रेट मेहंदी की – ये डिजाइंस अब हर दुल्हन की पहली पसंद बन चुके हैं।
1. ब्राइड-ग्रूम पोर्ट्रेट मेहंदी (Bride-Groom Portrait Mehndi)
इस डिजाइन में हथेलियों पर दूल्हा-दुल्हन के चेहरे या उनकी शादी से जुड़ी झलक को मेहंदी से उकेरा जाता है। यह बहुत पर्सनल टच देता है और देखने में बेहद यूनिक लगता है।
2. फ्लोरल बेल मेहंदी डिजाइन (Floral Vines)
इसमें फूल, पत्तियां और बेलों का खूबसूरत संयोजन होता है जो हाथों और बाजुओं पर बहते हुए बेहद ग्रेसफुल दिखता है।
3. राजस्थानी या मारवाड़ी मेहंदी डिजाइन (Rajasthani/Marwari Style)
इस पारंपरिक डिजाइन में राजा-रानी, पालकी, हाथी, ढोल-नगाड़े जैसी आकृतियां होती हैं जो एकदम शाही लगती हैं।
4. जियोमेट्रिक पैटर्न मेहंदी (Geometric Patterns)
इस स्टाइल में स्क्वेयर, डायमंड, लाइन और डॉट्स का कनेक्शन होता है जो बहुत ही ट्रेंडी और मॉडर्न फील देता है।
5. नेम इनिशियल और डेट डिजाइन (Name & Wedding Date Mehndi)
इस डिजाइन में दूल्हे का नाम, शादी की तारीख या प्यार से पुकारने वाला नाम छिपाकर लिखा जाता है।
6. अरबी फुल हैंड डिजाइन (Arabic Bridal Mehndi)
कम भरी हुई लेकिन बोल्ड लाइनों और बड़े पैटर्न्स वाली डिजाइन जो बहुत जल्दी बनती है और देखने में भी खूबसूरत लगती है।
7. मंडला आर्ट मेहंदी (Mandala Art Mehndi)
हथेली के बीचोंबीच गोलाकार डिजाइन, जो धीरे-धीरे फैलती है। बहुत सधा हुआ और बैलेंस्ड दिखता है।
8. कस्टम थीम मेहंदी (Custom Story Design)
इसमें ब्राइड की लव स्टोरी, फर्स्ट मीटिंग, ट्रैवल डेस्टिनेशन या हॉबीज़ को डिजाइन में दिखाया जाता है।
9. मिरर इमेज मेहंदी (Mirror Reflection Design)
दोनों हाथों की मेहंदी एक-दूसरे का आइडेंटिकल रिफ्लेक्शन होती है, जो देखने में बहुत सिमेट्रिक और खूबसूरत लगता है।
10. बैक हैंड कंगन स्टाइल मेहंदी (Bracelet & Ring Design)
हाथ के पीछे की तरफ इस तरह से डिजाइन बनाई जाती है जैसे कोई कंगन और अंगूठी पहनी हो।