कर्ज से परेशान परिवार ने की आत्महत्या; बच्ची ने भी इलाज के दौरान तोड़ा दम, 5 लोगों की पहले ही हो चुकी थी मौत

Thursday, Nov 10, 2022-04:15 PM (IST)

 

नवादाः बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक परिवार द्वारा कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या करने की घटना में 5 लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि साक्षी नाम की एक बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस को परिवार के मुखिया द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि शुरुआती जांच में पूरे परिवार के सल्फास खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि घटना में नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी केदार लाल गुप्ता, उनकी पत्नी, दो पुत्रियों और एक पुत्र की मौत हुई है, जबकि एक पुत्री को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसकी अब इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक कर्ज के कारण परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है, लेकिन आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static