पैक्स के माध्यम से SFC को चावल मुहैया कराने की तिथि को बढ़ाया गया आगे: सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार

Saturday, Aug 03, 2024-12:22 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से एसएफसी को जो चावल मुहैया कराने की तिथि थी उसे आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के पैक्स की मांग पर यह निर्णय लिया गया है।

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पिछले साल में 45 लाख मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य था, लेकिन लक्ष्य से कम 30 लाख मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति विभाग ने किया था। उन्होंने कहा कि एसएफसी को चावल मुहैया कराने की तिथि 31 जुलाई से बढ़कर 20 अगस्त तक कर दी गई है। बिहार के पैक्स संचालकों की तरफ से सहकारिता विभाग को अनुरोध किया गया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

'बिहार में नीली क्रांति के लिए काम करने की योजना कर रहा विभाग'
सहकारिता मंत्री ने कहा कि दूध उत्पादन के क्षेत्र में कंफेड जिस तरह से काम कर रही है,  इस तरह से मछली उद्योग को भी जोड़ा जाएगा। श्वेत क्रांति के बाद बिहार में नीली क्रांति के लिए विभाग काम करने की योजना कर रहा है। मछली उत्पादन को लेकर बड़ा काम आने वाले समय में बिहार में होने वाला है। साथ ही उन्होंने कहा कि मत्स्य पालक और मध्य उत्पादन से किसानों को जोड़ा जाए इसके लिए विभाग काम करने जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static