कालेज जा रहे थे छात्र, तभी मोबाइल फोन छीनने लगा चोर, असफल होने पर किया हमला
Wednesday, Jan 15, 2025-01:30 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी- छपरा जंक्शन के समीप मोबाइल फोन छीनने में असफल एक अपराधी ने दो छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया है।
छपरा कचहरी रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव निवासी ढोरा प्रसाद का पुत्र रंजीत कुमार एवं कंस दियारा निवासी रघुनाथ सिंह का पुत्र अमित कुमार ट्रेन से छपरा कचहरी स्टेशन उतरकर इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षा प्रवेश पत्र लेने जगदम कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान एक अपराधी छात्रों से मोबाइल फोन छीनने लगा। जिसमें असफल होने पर उसने चाकू मारकर दोनों छात्रों को घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना को देख रहे लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने चाकू मारने वाले अपराधी को पकड़ लिया। राजकीय रेल थाना की पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है। घायल दोनों छात्रों को सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना भेज दिया गया है।