मातम में बदलीं शादी की खुशियां: एक तरफ बहन की विदाई, दूसरी तरफ जली भाई की चिता...मची चीख-पुकार

Sunday, Mar 09, 2025-01:09 PM (IST)

Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब वरमाला से पहले दुल्हन के भाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक की मौत से जहां परिवार में मातम पसर गया तो वहीं शादी की खुशियां भी गमगीन हो गई।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के हायाघाट प्रखंड के मझौलिया गांव का है। मृतक की पहचान मझौलिया गांव निवासी मीतो मंडल के पुत्र चुनमुन मंडल (34 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मीतो मंडल की बेटी की शादी थी। बहेड़ी प्रखंड से बारात आई हुई थी। ढोल नगाड़ा के साथ दुल्हन के घर बारात पहुंची। इसके बाद द्वार पूजा की रस्म पूरी की गई। फिर दुल्हन का भाई दूल्हे को गोद में उठाकर वरमाला स्टेज तक लेकर आया, लेकिन वरमाला से पहले दुल्हन के भाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन तत्काल उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर जैसे ही मृतक के घर में पहुंची दुल्हन बनी बहन और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। हालांकि, परिजनों ने दुल्हन की शादी की रस्में पूरी की।

शादीशुदा था युवक

वहीं, शनिवार सुबह एक तरफ जहां दुल्हन की डोली उठाई गई तो वहीं दूसरी और परिजनों ने रोते-रोते मृतक का अंतिम संस्कार किया। एक तरफ बहन की विदाई और दूसरी तरफ भाई की मौत ने शादी की खुशियों को गमगीन कर दिया। बताया जा रहा है कि चुनमुन मंडल शादीशुदा थे। उनकी एक तीन महीने की बच्ची भी है। वहीं, युवक की मौत से जहां परिवार में मातम पसर गया तो वहीं शादी की खुशियां भी गमगीन हो गई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static