समस्तीपुर में मंदिर के पुजारी की हत्या, परिसर में खून से लथपथ मिला शव

Saturday, Jun 19, 2021-01:29 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां अपराधियों ने एक मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मोहनपुर गांव निवासी (65) पुजारी सुरेंद्र राय शुक्रवार की रात नक्कू स्थान स्थित हनुमान मंदिर में सो रहे थे तभी अपराधियों ने उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। आज सुबह श्रद्धालु जब पूजा करने मंदिर पहुंचे तो खून से लथपथ पुजारी का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। इस मामले मे पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static