operation sindoor: मंत्री सुनील कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर'' के बाद लगाया सिंदूर का पौधा, थावे मंदिर के परिसर में किया पौधारोपण
Friday, May 09, 2025-03:59 PM (IST)

operation sindoor: बिहार के मंत्री सुनील कुमार ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचों को ध्वस्त करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के समर्थन में गोपालगंज जिले में शुक्रवार को सिंदूर का एक पौधा लगाया। कुमार ने थावे मंदिर के परिसर में सिंदूर का पौधा लगाया। यह देवी दुर्गा को समर्पित एक पुराना मंदिर है, जिन्हें ‘थावे वाली माता' के नाम से जाना जाता है।
पौधारोपण के बाद पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री कुमार ने कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया ने हमारी ताकत देखी है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचों को खत्म करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। मैंने थावे वाली माता का आशीर्वाद लिया और सशस्त्र बलों के समर्थन में सिंदूर का एक पौधा लगाया।'' इस पेड़ के फल के बीजों का इस्तेमाल प्राकृतिक सिंदूर बनाने में किया जाता है।