बिहार में 44 डिग्री तक पहुंचा तापमान...पटना में गर्मी ने तोड़ा 43 साल का रिकॉर्ड, मुजफ्फरपुर में 5वीं तक स्कूल बंद

Wednesday, Apr 19, 2023-02:59 PM (IST)

पटनाः बिहार में फिलहाल लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। राज्य में अगले दो दिनों तक लू की स्थिति रहने के आसार हैं। राजधानी पटना में गर्मी ने 43 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को पटना का तापमान 44.1 डिग्री रहा। वहीं बढ़ती गर्मी को देखते हुए मुजफ्फरपुर में 5वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

20 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 20 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है, जिसमें कैमूर, रोहतास, अररिया, औरंगाबाद, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, गया, नालंदा, गोपालगंज, सीवान, सारण, पश्चिमी चंपारण, नवादा, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा भागलपुर और लखीसराय शामिल है। 4 जिलों में सीवियर हीट वेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते मंगलवार को राजधानी पटना का तापमान 44.1 डिग्री रहा। ये अप्रैल महीने में 43 साल का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा तो वहीं शेखपुरा का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बढ़ती गर्मी को देखते हुए पटना में प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी सरकारी और निजी स्कूल अब सुबह 10:45 बजे तक ही खुलेंगे। मुजफ्फरपुर में 5वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जहां 20 से 22 अप्रैल तक क्लास नहीं लगेंगी।

राज्य में मंगलवार को 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा पारा
बीते मंगलवार को राज्य के 25 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस या इससे ऊपर रहा। ये स्थान राजधानी पटना 44.1,  रोहतास 43.6, पूर्वी चंपारण 41.8 , भागलपुर 42.5,  जमुई 41.2, भोजपुर 42.8, गया 43.3,  पूर्णिया 41.4, पश्चिमी चंपारण 42.8, नालंदा 42.9, सिवान 42.4, दरभंगा 41, सुपौल 41.6, अररिया 40.2, सारण 40.1, वैशाली 42.5, औरंगाबाद 42.2, खगड़िया और बांका 43.2, शेखपुरा 44.4, कटिहार 41, नवादा 43.3, समस्तीपुर 40.7 और सहरसा में 40.7 हैं।

बता दें कि शुष्क मौसम, गर्म हवाओं के प्रवाह की वजह से हर साल अप्रैल महीने में हीट वेव की स्थिति बनी रहती है, जिसकी वजह से धूप में जलन के साथ ही 11 से 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती हैं। हवाओं के झोंके का असर 27 से 42 किलोमीटर प्रति घंटा रहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static