Tejashwi ने VTR में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवों का किया दीदार, फेसबुक पर तस्वीरें साझा कर कही ये बात
Sunday, Nov 20, 2022-12:32 PM (IST)

बेतियाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को वीटीआर (वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व) क्षेत्र में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवों का दीदार किया।
तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि वीटीआर में सफारी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों के लिए संसाधन और सुविधा बढ़ाई गई है ताकि अधिक से अधिक सैलानी इस क्षेत्र का भ्रमण कर प्राकृतिक सौंदर्य का सपरिवार लुत्फ़ उठा सके।
वहीं उपमुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि वीटीआर में बाघ के अलावा जंगली जानवरों की 60,पक्षियों की 300 और रेप्टाइल्स की 30 प्रजातियां देखने को मिल सकती है। 800 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्र में फैले इस टाइगर रिजर्व में पेड़-पौधों की भी लगभग सैंकड़ों प्रजातियां मौजूद है। अगर आप जंगल सफारी के शौकीन है तो वीटीआर आपके रोमांच को दोगुना कर देगा।