जातीय जनगणना करवाने के संबंध में तेजस्वी ने विधानसभा में दिया कार्य स्थगन प्रस्ताव

7/29/2021 3:03:42 PM

 

पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना करवाने के संबंध में विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया।

राजद नेता ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हमारी मांग को बिहार विधानसभा में 2 बार सर्वसम्मति से पास किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि होनी चाहिए परन्तु करवाएगा कौन? केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से लिखकर मना कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम विपक्ष के नेताओं से बैठक में फैसला लेना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री से मिलकर ये बात कहें कि आप प्रधानमंत्री से मिलने का समय लीजिए। बिहार विधानसभा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मिलकर मांग करें कि जो बाकी की छूटी हुई जातियां हैं, उन्हें भी शामिल किया जाए।

वहीं इससे पहले राजद नेता ने मंगलवार को सुझाव दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जाति आधारित जनगणना करवाने की मांग करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विधायकों की एक समिति बनाई जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static