VIDEO: Tejashwi Yadav इस्तीफे की मांग पर खूब भड़क गए,गुस्से में BJP को जमकर लताड़ा
Wednesday, Jul 12, 2023-03:01 PM (IST)
पटना: बिहार विधानसत्र(Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session) का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन भी पक्ष विपक्ष में जमकर हंगामा हुआ, जिसके कारण विधान सभा की कार्यवाही(legislative assembly proceedings) बुधवार तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं सदन से बाहर आए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) केंद्र सरकार और बिहार भाजपा पर जमकर भड़ास निकाले हैं।