बेगूसरायः स्नान करने के दौरान बूढ़ी गंडक नदी में डूबा किशोर, मौत

Sunday, Aug 09, 2020-04:21 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र में रविवार को बूढ़ी गंडक नदी में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मेंहा गांव के मैसाहा टोला निवासी विपत महतो का 16 वर्षीय पुत्र काजू कुमार बूढ़ी गंडक नदी में स्नान कर रहा था, तभी गहरे पानी में चले जाने से उसकी डूबकर मौत हो गई। वहीं गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static