Kishanganj Crime: बाथरूम में छिपकर बनाया स्नान कर रही महिला का वीडियो, फिर किशनगंज ले जाकर 72 घंटे तक किया उत्पीड़न
Wednesday, Dec 10, 2025-06:43 PM (IST)
Bihar Crime News: सेमापुर थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और गंभीर मामला सामने आया है। यहां 31 वर्षीय महिला के साथ गोपनीय वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता ने दो युवकों—मो. नासिर और मो. राजू—के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
स्नान के दौरान बना लिया वीडियो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला
पीड़िता के अनुसार, वह अपने ससुराल में स्नान कर रही थी, तभी गांव के युवक मो. नासिर ने छिपकर उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो का दुरुपयोग करते हुए उसने महिला को धमकाना शुरू किया और कई दिनों तक शोषण करता रहा, जिससे पीड़िता इतनी परेशान हो गई कि उसने अपना ससुराल छोड़कर मायके का रुख कर लिया। लेकिन वहां भी उसकी मुश्किलें कम नहीं हुईं।
आरोपी युवक ने वही वीडियो महिला के मायके के एक अन्य व्यक्ति को भेज दिया, जिसने भी वीडियो के आधार पर महिला का उत्पीड़न शुरू कर दिया।
तीन दिन तक घर में कैद कर किया शोषण
एक दिन बाजार से लौटते समय आरोपी ने महिला को जबरन एक वाहन में बिठाकर किशनगंज ले जाकर तीन दिनों तक उसे शारीरिक और मानसिक यातना दी। इस दौरान पीड़िता को किसी से संपर्क करने की इजाजत नहीं दी गई। किसी तरह उसने अपने परिवार को सूचित किया, जिसके बाद रिश्तेदार किशनगंज पहुंचे और उसे सुरक्षित घर वापस लाए।
दोनों आरोपियों पर FIR दर्ज, मेडिकल जांच पूरी
घटना के बाद पीड़िता ने सेमापुर थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने तुरंत महिला का मेडिकल परीक्षण सदर अस्पताल में करवाया। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया और मामले में आगे की जांच जारी है।

