तेजस्वी ने कहा- स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री जी ने की एक ऐतिहासिक घोषणा, 20 लाख रोजगार देने की कही बात

Monday, Aug 15, 2022-01:49 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने एक ऐतिहासिक घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 10 लाख नौकरियां दी जाएगी और इसको आगे बढ़ाकर 20 लाख भी किया जाएगा। बिहार के हर एक युवा के दिल में जो ख्वाहिश थी, हम मिलकर उसे पूरा कर रहे हैं।

दरअसल, 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद राजद के नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा, “नौकरी वाली जो बात है... हम लोग अब एक साथ हैं। हम लोगों का विचार है कि कम से कम दस लाख रोजगार सृजित किए जाएं। सरकार के अंदर और बाहर, दोनों जगह नौकरी और रोजगार के इंतजाम करवाएंगे।”

नीतीश ने कहा, “हर स्तर पर इतना काम बढ़ना चाहिए कि दस लाख रोजगार सृजित हों। हम लोगों का मन है कि आगे चलकर 20 लाख रोजगार सृजित किए जाएं। इसके लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे।” मालूम हो कि तेजस्वी ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं को दस लाख नौकरियां देने का वादा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static