अब चिराग तय करें कि ''बंच ऑफ थॉट्स'' के साथ रहेंगे या बाबा साहेब अम्बेडकर के साथः तेजस्वी यादव

6/24/2021 10:49:29 AM

पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को कहा कि अब चिराग पासवान को तय करना है कि ‘आरएसएस के बंच ऑफ थॉट्स' लिखने वाले गोलवलकर के अनुयायियों के साथ रहेंगे या संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों को मानने वालों के साथ रहेंगे।

दिल्ली से बुधवार को पटना लौटे तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लोजपा में टूट को लेकर जदयू पर लग रहे आरोप का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आप सभी जान रहे हैं कि इसमें किसका गेम था। मास्टर प्लान किसने बनाया था। जो लोग जोड़-तोड़ की राजनीति करते हैं, अगर वे इतना ही ध्यान बिहार और यहां के लोगों पर देते तो शायद यह नौबत नहीं आती।'' बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार ने लोजपा में टूट को लेकर किसी भी भूमिका से इनकार किया है। इस संबंध में तेजस्वी ने कहा, ‘‘लोजपा को 2005 और 2010 में भी उन्होंने तोड़ने की कोशिश की थी और लोजपा का एक भी सांसद और विधायक नहीं होने के बावजूद लालू जी ने रामविलास पासवान जी (लोजपा संस्थापक) को राजद कोटे से राज्यसभा का सदस्य बनाया था।'' 

"बिहार को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं नीतीश" 
चिराग पासवान के महागठबंधन में आने से संबंधित एक प्रश्न पर तेजस्वी ने कहा,‘‘अब भाई चिराग को ही यह तय करना है कि वह आरएसएस के बंच ऑफ थॉट्स लिखने वाले गोलवलकर के अनुयायियों के साथ रहेंगे या संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर के विचारों को मानने वालों के साथ रहेंगे।'' केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार होने पर जदयू के उसमें शामिल होने की चर्चा के बीच नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा, ‘‘ देश भर में मंहगाई अपनी चरम पर है। बिहार की बात की जाए तो 27 जिलों में पेट्रोल सेंचुरी मार चुकी है। प्रत्येक वस्तु के दाम बढ़े हैं। लोग रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। डिग्री हासिल कर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। छोटे व्यापार एवं दुकान बंद हो चुके हैं और नीतीश जी की तो आदत है। शेष जो जीवन का बचा हुआ है उसके चक्कर में पूरे बिहार को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।'' 

नीतीश पर लगाया ये आरोप 
नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘वह जोड़-तोड़ से मुख्यमंत्री बने हुए हैं और यह हर कोई जानता है।'' राज्य से बाहर रहने की वजह से जदयू द्वारा किए जा रहे हमलों पर तेजस्वी ने कहा, ‘‘सत्तापक्ष को भी पता होना चाहिए कि नेता के साथ मैं एक बेटा भी हूं। आप सभी जानते हैं कि आदरणीय लालू जी की जिनकी तबीयत... अभी ध्यान रखने की जरूरत है।'' राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पटना आने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और मुझे लगता है कि कुछ दिनों के बाद उनका पटना आना संभव हो सकता है। चारा घोटाला मामले में जेल से रिहा होने के बाद से लालू प्रसाद दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास में रह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static