ADM द्वारा STET उम्मीदवार की पिटाई करने पर बोले तेजस्वी- दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

8/22/2022 5:47:13 PM

 

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में विरोध मार्च निकालने वाले छात्रों को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया गया, जिसमें एडीएम एक एसटीईटी उम्मीदवार की पिटाई कर रहे थे।
PunjabKesari
तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच समिति बनाई गई है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों (STET) से अपील करते हुए कहा कि धैर्य रखें। हम काम कर रहे हैं। हमारी रोज़गार और नौकरी को लेकर ही लड़ाई रही है। वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 15 अगस्त को ऐलान किया है कि 10 लाख नौकरी देंगे और उसके अलावा भी रोज़गार के साधन उपलब्ध होंगे और 20 लाख को रोज़गार मिलेगा।

बता दें कि बिहार में सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में सीटीईटी और बीटीईटी के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने से नाराज छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान कम से कम 25 लोग घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static