"बीजेपी के नेता लीडर नहीं बल्कि डीलर हैं", मुकेश सहनी की Y+ सुरक्षा हटाए जाने पर बोले तेजस्वी

5/2/2024 11:58:15 AM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): मुकेश सहनी की Y+ सुरक्षा हटाए जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग रेवड़ी बांट रहे हैं, जिनका कोई नाम पता नहीं है उनको सुरक्षा दे रहे हैं। जबकि अति पिछड़ा के नेता मुकेश सहनी की सुरक्षा वापस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता लीडर नहीं बल्कि डीलर हैं। बीजेपी में आते ही नेताओं को सुरक्षा मिल जाती है और उनपर से केस खत्म हो जाते हैं। 

अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगः मुकेश सहनी
वहीं उधर, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी कहा कि एक प्रकिया से सुरक्षा मिलती है और उसे हटाया जाता है। मेरे बयान के बाद सुरक्षा हटाई गई है। बयान को लेकर मेरी सुरक्षा वापस ली गई है। उन्होंने कहा कि चाहे फांसी पर लटका दीजिये, मुझको कोई फर्क नही पड़ता है। अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। हम संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है। उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा Y+ से हटाकर Y करते, सुरक्षा हटाना जरूरी था क्या? जब उनको मुकेश सहनी की जरूरत थी तब सुरक्षा मिली थी फिर हटा लिया गया। 

पीएम पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद हटाई गई सुरक्षा 
बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो मुकेश सहनी को केंद्र से मिली Y प्लस सुरक्षा 30 अप्रैल को हटा ली गई है। उनकी सुरक्षा पीएम मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद हटाई गई है। मुकेश सहनी लगभग 14 महीने तक बिना मंत्री, विधायक या सांसद के इस सुरक्षा घेरे में  रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static