Bihar News: पटना की सड़कों पर स्ट्रीट फूड का स्वाद लेते नजर आए तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी भी रहे साथ
Wednesday, May 15, 2024-12:02 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो चुका है। चुनाव में नेताओं का प्रचार भी जारी है। सभी पार्टियों के नेता कई चुनावी सभाएं कर रहे हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष भी चुनाव में खूब पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं। अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर तेजस्वी यादव पटना की सड़कों पर स्ट्रीट फूड का स्वाद लेते नज़र आए।
दरअसल, चुनावी सभा के बाद जब मंगलवार को तेजस्वी यादव पटना लौटे तो मौर्या लोक परिसर में स्ट्रीट फूड का मज़ा लेते दिखे। तेजस्वी के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। तेजस्वी खुद भी गोलगप्पे खा रहे थे और वहां मौजूद अन्य लोगों को भी को खाने के लिए कह रहे थे।