नए नगर निगम व निकाय बनाने का फैसला 20 लाख रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदमः सुशील मोदी

12/28/2020 12:09:34 PM

पटनाः राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य में नए नगर निगम और नगर निकाय बनाने का फैसला 20 लाख लोगों को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम है।

सुशील मोदी ने रविवार को ट्वीट किया कि बिहार में पांच नए नगर निगम, 103 नई नगर पंचायत और 40 नगर परिषद् गठित करने का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का फैसला शहरीकरण और विकास की गति तेज करने वाला है। इससे राज्य की शहरी आबादी 20 प्रतिशत बढ़कर राष्ट्रीय औसत 31 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी।

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी आबादी बढ़ने के आधार पर बिहार को वित्त आयोग की सिफारिश के अनुरूप अब केंद्रीय करों में ज्यादा हिस्सेदारी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 लाख लोगों को रोजगार देने की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static