"अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं", सुशील मोदी बोले- उन्हें फंसाने का आरोप राजनीतिक शिगूफा

Tuesday, Apr 02, 2024-09:44 AM (IST)

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि शराब घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अदालत से कोई राहत नहीं मिलना और 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज देना साबित करता है कि उन्हें फंसाने के राजनीतिक आरोप में कोई दम नहीं।

सुशील मोदी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और तीन अन्य दागी मंत्रियों के खिलाफ ईडी के पास घोटालों के इतने पुष्ट प्रमाण हैं कि इनमें से किसी को देश की किसी अदालत से राहत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह भी जेल में हैं। किसी को जमानत क्यों नहीं मिली? 

"पूरी दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी" 
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और उसके तार आतंकी संगठनों से जुड़ रहे हैं। भ्रष्टाचार में डूबे ऐसे लोगों के समर्थन में रैली करने वाले दल जनता को गुमराह करने के लिए लोकतंत्र पर खतरा बता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static