नेपाली नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भारत ला रहा था मानव तस्कर, SSB ने छुड़ाया
Monday, Apr 17, 2023-12:30 PM (IST)

सुपौलः सशस्त्र सीमा बल (एस.एस. बी.) ने एक नेपाली लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया है। 45 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में मानव तस्करी कि घटनाएं बढ़ रही हैं इसी क्रम में पता चला कि मानव तस्कर तस्करी की नियत से नेपाली नाबालिग लड़की को नेपाल से बहला फुसला कर भारत लाने वाला है।
सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को सचेत किया गया। थोड़ी ही देर मे एक लड़का तथा एक लड़की नेपाल से भारत की तरफ आते दिखे। कुमार ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मो. अरबाज़ अली, उम्र-,23 वर्ष, ग्राम- बोडे बरसेन, सागरमाथा, नेपाल तथा जिनत परवीन (काल्पनिक नाम) उम्र-16 वर्ष ग्राम- जंजार, सप्तरी, नेपाल बताया।
पूछताछ के दौरान यह पता चला कि उक्त लड़का नेपाली नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भारत ला रहा था। आवश्यक कागजी कार्यवाही के पश्चात दोनों को गैर सरकारी संगठन कोकन एवं नेपाल पुलिस की मौजूदगी में ए. पी. एफ. नेपाल के सुपुर्द किया गया।