बेगूसराय: सरकारी आवास में नाबालिग के साथ यौन शोषण, आरोपी चपरासी गिरफ्तार

Wednesday, May 07, 2025-09:38 PM (IST)

बेगूसराय जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नगर थाना क्षेत्र स्थित जल संसाधन विभाग (PHED) के सरकारी आवास में कार्यरत एक चपरासी द्वारा नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस टीम और सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी चपरासी अब्दुल मजिद, जो PHED में कार्यरत है, ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने सरकारी क्वार्टर में ले जाकर अमानवीय कृत्य किया।

पुलिस ने घटनास्थल की गहन जांच करवाई और FSL (फॉरेंसिक) टीम को भी मौके पर बुलाया गया। इसके साथ ही पीड़ित बच्चे और आरोपी दोनों का मेडिकल परीक्षण सदर अस्पताल, बेगूसराय में कराया गया। पीड़ित की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 181/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 75(2), 127(2), 115(2), 198, 199 बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 4/6 लगाई गई हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 52 वर्षीय अब्दुल मजिद के रूप में हुई है, जो मूल रूप से फुलवारी शरीफ, पटना का निवासी है और वर्तमान में PHED के सरकारी आवास, बेगूसराय में कार्यरत था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static