मुजफ्फरपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो दोस्तों की गई जान

Friday, Oct 14, 2022-06:04 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरूवार देर रात एक हादसा हो गया, जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, हादसा अहियापुर थाना के पटियासा का है। हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग इक्कठा हो गए थे, जिससे कुछ देर के लिए आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना के प्रभारी थानेदार मो. कैसर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटना के संबंध में लोगों से जानकारी ली। इसके अतिरिक्त पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान बोचहां बसौली के अमित कुमार और खानपुर के मो. नजरें के रूप में हुई है।

वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों युवक दोस्त थे और बाइक पर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक बाइक समेत हाइवे पर गिर गए। इस हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। नजरें नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static