"कुछ लोग CAA को लेकर भ्रम फैला रहे", शाहनवाज हुसैन बोले- ये कानून किसी की नागरिकता लेने वाला नहीं, बल्कि देने वाला

3/12/2024 6:32:54 PM

पटना(संजीव कुमार): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) आज पूर्णिया पहुंचे, जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएए(CAA) कानून लागू हो गया है।

"कुछ लोग सीएए कानून को लेकर भ्रम फैला रहे"
शाहनवाज ने कहा कि कुछ लोग सीएए कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, जबकि सीएए कानून किसी की नागरिकता लेने वाला कानून नहीं है, बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर विदेश में सताए गए लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। सीट शेयरिंग पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश से लौट आए हैं, वहीं भाजपा की अहम बैठक भी हो चुकी है। बस सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान बाकी है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सीएए को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static