VIDEO: स्मार्ट सिटी निर्माण करने वाली एजेंसियां बांट रही मौत का मीठा जहर, बन रहा मातम का शहर
Thursday, May 11, 2023-11:32 AM (IST)
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी निर्माण करने वाली एजेंसियां मौत का मीठा जहर बांट रही है, जिसकी वजह से मुजफ्फरपुर मानों मातम के शहर में तब्दील हो रहा है। यहां हर रोज आम लोगों से लेकर खास लोग तक हवा के माध्यम से 50 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक अपने शरीर में धूल कण ले रहा है, जो शरीर को कई गंभीर बीमारियां दे रहा है। लोगों ने इस घोर लापरवाही के लिए यहाँ निर्माण कर रही एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया।