भागलपुर में डेंगू मरीजों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर सरकार पर भड़के शाहनवाज, कहा- प्रशासन नहीं उठा रहा सख्त कदम

Sunday, Sep 10, 2023-02:59 PM (IST)

भागलपुर: भागलपुर में डेंगू मरीजों की संख्या में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने सरकार के नगर विकास विभाग की उदासीनता पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भागलपुर डेंगू बीमारी का हॉटस्पॉट बन गया है, जहां पर हर दिन दर्जनों केस सामने आ रहे हैं। कई लोगों की शहर में जान भी चली गई हैं। लेकिन फिर भी जिला प्रशासन सख्त कदम नहीं उठा रही है, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

दरअसल, शनिवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता डेंगू के मरीजों से मिलने के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचे और अस्पताल की सुविधा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये भागलपुर के लिए यह संकट का विषय है। कोरोना महामारी से भी बड़ा संकट डेंगू यहां पर बढ़ता ही जा रहा है। इससे निपटने के लिए नगर विकास विभाग को और जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की जर्जर व्यवस्था पर कहा कि जितने भी मरीज जा रहे हैं, उसमें लगभग लोगों को जमीन पर बिना चादर के सुला दिया जा रहा हैं, यह कहीं से सही नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त हो वरना पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static