भागलपुर में डीएम का बड़ा एक्शन: सभी थानेदारों का वेतन रोका गया,जानिए क्या है मामला?

Thursday, Apr 24, 2025-09:04 PM (IST)

भागलपुर: जिले में भूमि विवाद मामलों की अनदेखी अब पुलिस अधिकारियों पर भारी पड़ गई है। जिले के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बड़ा कदम उठाते हुए जिले के सभी 39 थाना अध्यक्षों के वेतन को रोकने का निर्देश जारी किया है। यह सख्त कार्रवाई इसलिए की गई है क्योंकि भूमि विवादों को लेकर थानों में मामलों की एंट्री में लगातार ढिलाई की जा रही थी।

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित समन्वय बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के दौरान भू समाधान पोर्टल पर लंबित मामलों की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने सभी थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही और सुस्त रवैये को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

छुट्टियों पर भी लगाई सशर्त रोक

डीएम डॉ. चौधरी ने अधिकारियों की छुट्टियों पर भी सशर्त रोक लगाई है। उन्होंने साफ किया कि जिन विभागों में समन्वय की कमी के चलते काम अटका है, वहां के अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्राउंड लेवल पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और कार्यशैली में सुधार लाया जाए।

जूनियर इंजीनियरों की गैर-मौजूदगी पर भी नाराजगी

प्रखंड स्तरीय बैठकों में जूनियर इंजीनियरों की अनुपस्थिति पर भी डीएम ने नाराजगी जताई और कहा कि ऐसा व्यवहार प्रशासनिक व्यवस्था को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि जिले की छवि को खराब होने से बचाने के लिए कड़े कदम उठाने जरूरी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static