Khagaria News: कृष्ण जन्माष्टमी पर बार-बालाओं के साथ सरपंच ने अश्लील गानों पर लगाए ठुमके, VIDEO VIRAL
Sunday, Sep 10, 2023-02:15 PM (IST)
खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बार-बालाओं ने खुलेआम अश्लील भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं, पांच-पांच बार-बालाओं के साथ स्थानीय सरपंच ने भी जमकर ठुमके लगाए, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, मामला खगड़िया के गोगरी प्रखंड की बौरना पंचायत के वार्ड संख्या-1 के बौरना गांव का है। बताया जा रहा है कि जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और राधा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही मेले का आयोजन किया गया था। वहीं, मेला का उद्घाटन होने के बाद मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार-बालाओं ने अश्लील गानों पर ठुमके लगाए।

वहीं, बार-बालाओं के ठुमकों को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बार बालाओं के इन फूहड़ डांस पर खूब शोर मचाया। बौरना के सरपंच नवलकिशोर सिंह ने भी उमड़ी भीड़ के बीच भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए। इधर, भीड़ ने न केवल बार-बालाओं के ठुमकों का लुत्फ उठाया, बल्कि उनके ठुमको को भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

