'19 मिनट' का क्रेज कब खत्म होगा?...गूगल पर अभी भी ट्रेंड कर रहा है Viral Video, इंटरनेट पर मचा है बवाल
Tuesday, Dec 02, 2025-05:46 PM (IST)
19 minute viral video: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ‘19 minute viral video’ से जुड़ा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह इतना ट्रेंड कर रहा है कि लगातार Google Trends पर भी टॉप सर्च में बना हुआ है। लोग Leaked Video से जुड़े कई कीवर्ड्स लगातार सर्च कर रहे हैं।
क्या है ‘19 मिनट वायरल वीडियो’?
दरअसल, इंटरनेट पर एक 19 मिनट 32 सेकंड का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। दावा किया जा रहा था कि यह एक कपल का प्राइवेट वीडियो है, जिसे किसी ने लीक कर दिया। हालांकि यह वीडियो किस कपल का है, इसकी अभी पहचान नहीं हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग इन्फ्लुएंसर्स के नाम इसमें जोड़ दिए गए। इसी से भ्रम और ज्यादा बढ़ गया।
क्या वीडियो AI-Generated है?
इसी बीच एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सामने आया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह पूरा मामला AI-generated वीडियो का है। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे इंटिमेट वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करना कानूनन अपराध है और इससे कई कानूनी परेशानियां हो सकती हैं। हालांकि यह भी साफ नहीं हो सका कि पुलिस किस वीडियो की बात कर रही थी। सबसे बड़ी बात अब तक वीडियो की असलियत साबित नहीं हुई है। किसी विश्वसनीय स्रोत ने न तो वीडियो की पुष्टि की है और न ही इसमें दिख रहे लोगों की पहचान की।
यह ट्रेंड कब खत्म होगा?
जैसे ही नई जानकारी आना बंद होगी, फैक्ट-चेकिंग बढ़ेगी, और लोग समझ जाएंगे कि पहचान की कोई पुष्टि नहीं है। वैसे ही यह ट्रेंड धीरे-धीरे कम हो जाएगा। अधिकतर ऐसे वायरल क्लिप कुछ दिनों या 1–2 हफ्तों में शांत पड़ जाते हैं।

