Viral Video: लड़की ने लड़के को सड़क पर छेड़ा, वीडियो डालकर बोली – “पहली बार थाने जा रही हूँ”

Tuesday, Dec 02, 2025-06:18 AM (IST)

Viral Video: हमेशा यही सुनते आए हैं कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होती है, लेकिन बिहार के अररिया जिले ने सबको चौंका दिया। पहली बार किसी लड़के ने पुलिस थाने में शिकायत की कि “एक लड़की ने मुझे सड़क पर छेड़ा, परेशान किया और गंदी हरकत की।”

मामला भरगामा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित युवक ने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि सार्वजनिक जगह पर एक लड़की ने उससे अभद्रता की, फब्तियां कसीं और गलत तरीके से परेशान किया। पुलिस ने शिकायत स्वीकार कर ली और केस दर्ज कर लिया।

लेकिन असली ट्विस्ट इसके बाद आया। जिस लड़की पर आरोप लगा, उसने खुद ही पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में वह हंसते-हंसते, बिल्कुल बेपरवाह अंदाज में कह रही है – “अरे भाई, अभी-अभी मैंने एक लड़के को छेड़ दिया था। उसने मेरे खिलाफ केस कर दिया। अब मैं पहली बार पुलिस स्टेशन जा रही हूँ।”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BrainChod (@brainchod)

 

वीडियो डालते ही आग की तरह वायरल हो गया। अब तक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स और लाखों व्यूज हो चुके हैं। कमेंट सेक्शन में मीम्स और मजेदार तंज की बाढ़ आ गई है:

“कलयुग की असली मिसाल मिल गई!”
“भाई तो जेंडर इक्वैलिटी में पूरा भरोसा करता है”
“हमारी छोरियां अब छोरे से कम नहीं”
“अब लड़कों को भी सिखाना पड़ेगा – भाई सावधान रहना!”
“फाइनली इक्वैलिटी आ गई, बस उल्टी दिशा में!”

लोग इसे मजाक में ले रहे हैं, रील्स बना रहे हैं, लेकिन कहीं न कहीं यह घटना यह भी बता रही है कि अब लड़के भी अपनी शिकायत खुलकर दर्ज करा रहे हैं और लड़कियां भी पहले से कहीं ज्यादा बिंदास हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static