Viral Video 19 Minutes: क्या इसे शेयर करने से जेल हो सकती है? जानिये क्या कहता है कानून
Thursday, Dec 04, 2025-04:54 PM (IST)
viral video 19 minutes: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक 19 मिनट 34 सेकंड का कथित प्राइवेट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो किसी कपल का होटल रूम में बनाया गया निजी पल है। कुछ लोग इसे डीपफेक या AI से बना हुआ बता रहे हैं, तो कुछ इसे पुराना एडल्ट कंटेंट बताकर दोबारा वायरल कर रहे हैं। लेकिन सच जो भी हो, इस वीडियो को देखना, डाउनलोड करना, फॉरवर्ड करना या शेयर करना भारत में गंभीर अपराध है।
शेयर किया तो होगी सीधे जेल!
- IT एक्ट की धारा 67: अश्लील सामग्री शेयर करने पर 3 साल जेल और ₹5 लाख जुर्माना
- धारा 67A: सेक्सुअल कंटेंट फैलाने पर 5 साल जेल और ₹10 लाख जुर्माना
- IPC की धारा 292, 293 और 354C भी लागू
- सिर्फ फॉरवर्ड करने पर भी केस दर्ज हो सकता है
Sweet Zannat का गुस्सा: “मैं इंग्लिश भी नहीं बोलती, फिर भी मुझे बदनाम कर रहे हो!”
मेघालय की मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Sweet Zannat के नाम के साथ यह वीडियो सबसे ज्यादा जोड़ा जा रहा था। हजारों लोग उनके पोस्ट पर “19 मिनट” लिखकर गंदे कमेंट कर रहे थे। Sweet Zannat ने लाइव आकर साफ किया कि “अरे भाई, वो लड़की इंग्लिश बोल रही है। मैं तो 12वीं भी ठीक से नहीं पढ़ी। मुझे देखो और उस लड़की को देखो, क्या मैं वैसी दिखती हूँ? फ्री में वायरल कर रहे हो, करो ना! मेरे फॉलोअर्स और व्यूज तो बढ़ ही रहे हैं।” उनके इस मजेदार अंदाज वाले क्लियरिफिकेशन वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया।
कई लड़कियों को आ रहा गंदा मैसेज
Sweet Zannat के अलावा भी कई इन्फ्लुएंसर्स और आम लड़कियों को इस वीडियो की वजह से ट्रोलिंग और गंदे मैसेज का सामना करना पड़ रहा है। सबने एक के बाद एक वीडियो डालकर कहा है कि वो इस वीडियो में नहीं हैं।
पहले भी हो चुका है ऐसा: “Babydoll Archi” वाला डीपफेक कांड
कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर “Babydoll Archi” नाम की लड़की के रील्स वायरल हुए थे। 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। बाद में पता चला कि वो लड़की पूरी तरह AI से बनी हुई थी। अब लोग यही शक कर रहे हैं कि 19 मिनट वाला वीडियो भी डीपफेक हो सकता है।

