बालू अनलोड कराने के दौरान अचेत होकर गिरा ट्रैक्टर चालक, यूं खीच ले गई मौत, मची चीख-पुकार

Wednesday, Oct 15, 2025-02:34 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से बालू अनलोड करा रहे ट्रैक्टर चालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी दशरथ राय ट्रैक्टर से बालू लेकर चिंतामनगंज गांव आया था। यहां बालू अनलोड कराने के दौरान अचेत होकर गिर गया, जिसकी जानकारी मिलने पर उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोस्टमाटर्म रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में अग्रेत्तर कारवाई की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static