भागलपुर स्टेशन पर विशेष अभियान में 355 बेटिकट यात्रियों से वसूला गया 1.88 लाख रुपए जुर्माना

12/16/2021 5:54:38 PM

भागलपुरः पूर्व रेलवे के मालदह मंडल के भागलपुर स्टेशन पर चलाए गए विशेष टिकट जांच अभियान में कुल 355 बेटिकट यात्रियों से एक लाख 88 हजार रुपए जुर्माने की राशि वसूल किए गए।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर भागलपुर स्टेशन पर गुरुवार को चलाये गये विशेष टिकट जांच अभियान के तहत विभिन्न मेल, एक्सप्रेस एवं सवारी ट्रेनों से उतरने-चढ़ने वाले कुल 355 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया और उससे जुर्माने के तौर पर एक लाख 88 हजार 640 रुपया वसूल किया गया।

सूत्रों ने बताया कि इस अभियान के आरंभ होने से साहेबगंज-जमालपुर तथा दुमका-भागलपुर रेलखंडों पर बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में कमी आएगी और रेलवे के राजस्व में वृद्धि होगी। वहीं, भागलपुर के अलावे जमालपुर, साहेबगंज आदि स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static