RJD ने नए मद्य आदेश को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना

3/2/2022 10:43:25 AM

 

पटनाः बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की ताजा घोषणा का मजाक उड़ाया कि शराब पीते हुए पकड़े गए लोगों को जेल नहीं भेजा जाएगा।

राजद प्रवक्ता (बिहार इकाई) मृत्युंजय तिवारी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार का नया फैसला कि शराब पीते हुए लोगों को जेल नहीं भेजा जाएगा, ''काफी हास्यास्पद'' है। उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि शराबबंदी नीति ''राज्य में विफल रही है और इसे समाप्त किया जाना चाहिए।'' राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आदेश के मुताबिक शराब पीने वालों को पुलिस जेल नहीं भेजेगी। इसके बजाय, अपराधियों को शराब माफिया के बारे में जानकारी देने के लिए कहा जाएगा।

राजद प्रवक्ता ने कहा, ''शराब की तस्करी हो रही है, लोग मर रहे हैं, राज्य को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है और अब पुलिस भी शराबबंदी के नाम पर महिलाओं के कमरों में घुस रही है। यह विफल हो गई है और मैं कहता हूं कि इसे समाप्त किया जाना चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री राज्य में शराब माफिया के दबाव में काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static