RJD विधायक को जान से मारने की मिली धमकी, बागेश्वर बाबा के खिलाफ दिया था बयान; जांच में जुटी पुलिस

Monday, Mar 03, 2025-02:38 PM (IST)

Threat To RJD MLA: बिहार के गोपालगंज जिले में RJD के विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को जान से मारने की धमकी मिली। दरअसल यह धमकी उन्हें बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ दिए गए बयान के बाद मिली। जिसके बाद विधायक द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।  

बागेश्वर बाबा पर दिए गए बयान से था नाराज

मिली जानकारी के अनुसार, यह धमकी एक वीडियो के माध्यम से दी गई। वीडियो में धमकी देने वाला गोपालगंज जिले के बखरी गांव का निवासी विकास सिंह बताया जा रहा है। आरोपी विकास सिंह वीडियो में विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बाबा धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ दिए गए बयान के लिए गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता है। वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राजद विधायक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है। बता दें कि विधायक ने कहा था कि बाबा उन्माद फैलाने के लिए बिहार आ रहे हैं। वहीं विधायक के इस बयान के बाद आरोपी विकास सिंह द्वारा वीडियो जारी कर धमकी दी गई।

जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद SIT का गठन किया  है। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई है। वहीं राजद कार्यकर्ताओं द्वारा इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6 मार्च से 10 मार्च 2025 तक गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर स्थित श्री राम जानकी मठ में हनुमंत पाठ का आयोजन करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static