सासाराम परिवहन विभाग में करोड़ों का घोटाला, 4 अफसरों पर गबन का केस दर्ज; जांच में जुटी पुलिस

Wednesday, Aug 06, 2025-03:55 PM (IST)

रोहतास (मिथिलेश कुमार): बिहार के रोहतास जिले के सासाराम जिला परिवहन कार्यालय से एक बड़े घोटाले का मामला सामना आया है। यहां विभाग में कार्यरत चार कर्मचारियों पर करीब 2 करोड़ 52 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है। मामले की पुष्टि स्वयं जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) रामबाबू ने की है।

 सरकारी खाते में जमा नहीं की राशि

डीटीओ रामबाबू ने बताया कि यह मामला उनके कार्यालय में पूर्व में कार्यरत चार कर्मियों से जुड़ा है, जिनके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद सासाराम नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और जिला परिवहन कार्यालय पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। प्राथमिक जांच के अनुसार, संबंधित कर्मियों ने आपसी मिलीभगत से विभागीय राजस्व की बड़ी राशि हड़प ली। वसूली गई एमबी टैक्स और ई-चालान की राशि को सरकारी खजाने में जमा करने के बजाय निजी हितों में खर्च किया गया। इस वित्तीय अनियमितता से न केवल विभागीय छवि धूमिल हुई है, बल्कि राज्य राजस्व को भी भारी नुकसान हुआ है। जांच के दौरान डीटीओ को ऐसे कई दस्तावेज मिले हैं, जो गबन की पुष्टि करते हैं। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है और दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। वरीय अधिकारियों ने अन्य वित्तीय दस्तावेजों की भी समीक्षा शुरू कर दी है ताकि अगर और गड़बड़ियां हुई हों तो उन्हें समय रहते पकड़ा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static