19 करोड़ की लागत से सासाराम के धरमपुरा बराव पथ का होगा निर्माण: सम्राट चौधरी
Wednesday, Aug 06, 2025-09:40 PM (IST)

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सासाराम-1 कार्य प्रमंडल सासाराम के धरमपुरा बराव पथ से एनएच-30 तक 10.5 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। चौधरी ने कहा इस सड़क के निर्माण में 19 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों की कनेक्टिविटी और बेहतर बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि साल 2025-26 के बजट में ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क निर्माण कार्य के लिए कुल 175 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस सड़क के लिए जरूरी प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृतियां पहले ही मिल चुकी हैं। सरकार की ओर से यह भी देखा गया है कि इस सड़क से जुड़ी लागत और अन्य दायित्व तय सीमा के भीतर रहें।
उन्होंने कहा कि गांवों के लोगों को इस सड़क के बनने से आवागमन में बड़ी सुविधा होगी, साथ ही इलाके का आर्थिक और सामाजिक विकास भी तेजी से होगा। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।