VIDEO: जान जोखिम में डालकर उफनाई नदी को जुगाड़ नाव से पार करने को विवश हैं लोग, हादसे को दे रहे न्योता

Friday, Sep 01, 2023-04:35 PM (IST)

सुपौल: पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से सभी नदियां उफान पर है। इसका खामियाजा परियाही गांव के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। दरअसल हर साल परियाही गांव के बगल से गुजरने वाली गेडा नदी पर चचरी डाल कर हजारों की आबादी नदी पार करते थे लेकिन इस बार नदी उफान पर है। लिहाजा जो चचरी नदी पर डाली गई थी वो ध्वस्त हो गया है। आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी लालगंज पंचायत के परियाही गांव स्थित गेड़ा नदी पर पुल नहीं होने से चचरी के सहारे लोग आवागमन करते रहे हैं, लेकिन इस बार गांव वालों के उम्मीद पर उफनाई गेड़ा नदी ने पानी फेर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static