Bihar Weather: बढ़ते तापमान ने बढ़ाई टेंशन...बिहार में 40 के पार पहुंचा पारा, गया में 33 साल का रिकॉर्ड टूटा

Friday, Apr 14, 2023-11:54 AM (IST)

पटनाः बिहार में तपती गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य के 10 जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं गया जिले में गर्मी ने 33 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

PunjabKesari

इन 10 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार किया गया दर्ज
मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश के अनेक जगहों पर अधिकतम तापमान में 2-4°C की बढ़ोतरी की आशंका जताई है। राज्य के 10 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया, जिनमें पटना में 41.5, नवादा 40.6, जीरादेई 40.6,  शेखपुरा 41.4, बांका 41.2, डेहरी 41.2, गया 41.3, जमुई 40.8, खगड़िया 40.6 डिग्री और  औरंगाबाद 40.7 सम्मिलित हैं। बाकि जिलों की बात करें तो भागलपुर 39.2 डिग्री, मोतिहारी 39 डिग्री, सुपौल 38.8 डिग्री, वैशाली 39.9 डिग्री, सबौर 39 डिग्री, नालंदा 39.6 डिग्री, वाल्मीकिनगर 39.4 डिग्री तापमान पहुंच गया हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने के आसार है। इसका मतलब साफ है कि गर्मी का तांडव अभी और बढ़ेगा।

PunjabKesari

गया में गर्मी ने 33 साल का रिकॉर्ड तोड़ा
वहीं शुष्क मौसम, गर्म हवाओं के प्रवाह की वजह से हर साल अप्रैल महीने में हीट वेव की स्थिति बनी रहती है। जिसकी वजह से धूप में जलन के साथ ही 11 से 19 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती हैं। हवाओं के झोंके का असर 27 से 42 किलोमीटर प्रति घंटा रहता है। मौसम विभाग ने 15 अप्रैल से सुबह में हीट वेव की चेतावनी जारी कर दी गई है। राजधानी पटना की बात करें तो बीते 24 घंटे में  सबसे गर्म रहा है, जहां का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दें कि गया जिले में गर्मी ने 33 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static