Bihar Weather Update: बिहार के कई हिस्सों में गरज और आंधी के साथ बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Monday, May 01, 2023-10:34 AM (IST)

पटनाः बिहार के कई हिस्सों में रविवार को गरज और आंधी के बीच फिर से बेमौसम बारिश के साथ मौसम में अचानक आए इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट आई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं, आम की फसल को कुछ नुकसान हुआ है। 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में बिहार के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश का ‘येलो अलर्ट' भी जारी किया गया है। एक और दो मई को अधिकतम तापमान में भी दो से चार डिग्री की गिरावट आने की संभावना है।

जिन जिलों में रविवार को बिजली और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई उनमें पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, भोजपुर, पूर्णिया, कटिहार, जमुई, बांका, गया, औरंगाबाद, अरवल आदि शामिल हैं। बक्सर जिले में रविवार को सर्वाधिक तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शेखपुरा में 37, बांका में 36.8, खगड़िया में 35.8, पटना में 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static