Purnia Road Accident: पूर्णिया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंदा एक ही परिवार के 5 लोग, 3 की मौके पर मौत

Friday, Jul 11, 2025-07:55 AM (IST)

पूर्णिया: जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब गांव में आयोजित एक शादी समारोह से लौट रहे परिजन अपने घर के पास पहुंचे ही थे। तभी तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो की टक्कर एक ट्रैक्टर से हो गई और नियंत्रण खोते ही वह घर के सामने खड़े पांच लोगों को कुचलते हुए निकल गई।

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचले परिजन, तीन की मौत

इस दर्दनाक हादसे में चंदन देवी (35), उनकी बेटी करुणा कुमारी (7) और ननकी देवी (30) की मौके पर मौत हो गई। सभी मृतक मधुबन गोरियारी टोला के रहने वाले थे। वहीं, चंदन देवी का बेटा राजू कुमार (18) और ननकी देवी का बेटा प्रियांशु कुमार (12) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने बताया कि यह दुर्घटना गांव में हुई शादी की 

रिसेप्शन पार्टी के बाद लौटते समय हुई। स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई और लोगों पर चढ़ गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक लोग सड़क पर प्रदर्शन करते रहे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जानकीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम हटवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया गया है।

पूरे गांव में पसरा मातम

हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीण प्रशासन से मुआवजा और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static