बिहार नीतीश भाविना

Sunday, Aug 29, 2021-02:56 PM (IST)

नीतीश ने पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर भाविना बेन पटेल को दी बधाई पटना, 29अगस्त (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तोक्यो पैरालंपिक में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर भारतीय महिला खिलाड़ी भाविना बेन पटेल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाविना बेन पटेल ने पैरालंपिक खेलों में रजत पदक जीतकर टेबल टेनिस के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिस पर हर भारतीय गौरवान्वित है।

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ मेरी कामना है कि भाविना बेन पटेल प्रगति की ऊंचाई पर पहुंचें और भारत का नाम रौशन करती रहें।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static