छपरा जेल में 100 से अधिक जवान, 30 CCTV...टाइट सिक्योरिटी के बीच दीवार फांदकर फरार हुआ कैदी, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ऐसे पकड़ा

Tuesday, Apr 01, 2025-02:31 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के छपरा मंडल कारा से फरार कैदी नीतेश कुमार को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सिवान जिले के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र निवासी नितेश कुमार को चोरी और छिनतई के मामले में 18 मार्च को भगवान बाजार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा छपरा भेज दिया था। रविवार की देर रात को नितेश कुमार, मंडल कारा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी। गठित टीम ,भगवान बाजार और गोरियाकोठी थाना की पुलिस ने उक्त कैदी को गोरियाकोठी से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कैदी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि जेल की सुरक्षा में 100 से अधिक जवान तैनात हैं। इतना ही नहीं, यहां 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, इस घटना के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static